Friday, December 19, 2008

अमीरों की राजनीती

जब कच्चा तेल की कीमत 147थी टब भी पेट्रोल की कीमत ५०रुपये के करीब थी और आज जब कच्चा तेल 34पर है टब भी पेट्रोल की कीमत 50 रुपये के करीब ही है !सोचो ऐसा क्यो ?
जबकि हवाई जहाज में डालने वाले तेल [ऐ टी फ ] में चार बार कटोती करके यह दिखा दिया है की यह राजनीती अमीरों की ही है आख़िर क्या कारण है की अमीरों को मुफ्त जमीन ,मुफ्त सुविधाए और सब कुछ आम आदमी से छीन कर दिया जा रहा है !सरकार अमीरों को और आमिर बनाने में लगी ह और वह भी गरीबो का खून चूस कर !
आख़िर में क्या कारण है कि हवाई जहाज का तेल [ऐ टी फ ] 35रुपये प्रति लीटर मिल रहा है जबकि पेट्रोल 50रुपये प्रति लीटर मिल रहा है
हमें यह संदेस आम आदमी तक पहुचाना होगा

3 comments:

Anonymous said...

Bhut achha

Urmi said...

आपकी शानदार शायरी के लिए बहुत बहुत शुक्रिया !
बहुत ही उन्दा लिखा है आपने !

Everymatter said...

you will not found petrol price issue in manifesto of any party

these all are hungry for power

please give negative vote for these parties.