जब कच्चा तेल की कीमत 147थी टब भी पेट्रोल की कीमत ५०रुपये के करीब थी और आज जब कच्चा तेल 34पर है टब भी पेट्रोल की कीमत 50 रुपये के करीब ही है !सोचो ऐसा क्यो ?
जबकि हवाई जहाज में डालने वाले तेल [ऐ टी फ ] में चार बार कटोती करके यह दिखा दिया है की यह राजनीती अमीरों की ही है आख़िर क्या कारण है की अमीरों को मुफ्त जमीन ,मुफ्त सुविधाए और सब कुछ आम आदमी से छीन कर दिया जा रहा है !सरकार अमीरों को और आमिर बनाने में लगी ह और वह भी गरीबो का खून चूस कर !
आख़िर में क्या कारण है कि हवाई जहाज का तेल [ऐ टी फ ] 35रुपये प्रति लीटर मिल रहा है जबकि पेट्रोल 50रुपये प्रति लीटर मिल रहा है
हमें यह संदेस आम आदमी तक पहुचाना होगा
Friday, December 19, 2008
Subscribe to:
Posts (Atom)