आपका लेख पढ़कर हम और अन्य ब्लॉगर्स बार-बार तारीफ़ करना चाहेंगे पर ये वर्ड वेरिफिकेशन (Word Verification) बीच में दीवार बन जाता है. आप यदि इसे कृपा करके हटा दें, तो हमारे लिए आपकी तारीफ़ करना आसान हो जायेगा. इसके लिए आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड (dashboard) में जाएँ, फ़िर settings, फ़िर comments, फ़िर { Show word verification for comments? } नीचे से तीसरा प्रश्न है , उसमें 'yes' पर tick है, उसे आप 'no' कर दें और नीचे का लाल बटन 'save settings' क्लिक कर दें. बस काम हो गया. आप भी न, एकदम्मे स्मार्ट हो. और भी खेल-तमाशे सीखें सिर्फ़ 'ब्लॉग्स पण्डित' पर. यदि फ़िर भी कोई समस्या हो तो यह लेख देखें -
यहाँ से आप भारत के किसी भी स्टेसन की किसी भी गाड़ी का पता लगा सकते है साथ ही उस गाड़ी में रिक्त सीटों तथा किराये की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है और वह गाड़ी कितनी देरी से है यह भी जान सकते है बीच के सभी स्टेसन व गाड़ी का रास्ता मैप में भी देख सकते है ! जाननेकेलिएयहाँक्लिककरे
किसी भी स्थान के s t d या i s d ( आईएसडी ) नम्बर का पता करना .
यहाँआपभारतकेकिसीकिसीभीजगहके s t d यासंसारकेकिसीभीदेसकेआईएसडीनम्बरकापताकरसकतेहैया s t d औरआईएसडीनम्बरसेजगहकापतालगासकतेहै ! जाननेकेलिएनीचेक्लिककरे ! stdकोडकेलिएयहाँक्लिककरे
3 comments:
हिन्दी ब्लॉगजगत के स्नेही परिवार में इस नये ब्लॉग का और आपका मैं ई-गुरु राजीव हार्दिक स्वागत करता हूँ.
मेरी इच्छा है कि आपका यह ब्लॉग सफलता की नई-नई ऊँचाइयों को छुए. यह ब्लॉग प्रेरणादायी और लोकप्रिय बने.
यदि कोई सहायता चाहिए तो खुलकर पूछें यहाँ सभी आपकी सहायता के लिए तैयार हैं.
शुभकामनाएं !
ब्लॉग्स पण्डित - ( आओ सीखें ब्लॉग बनाना, सजाना और ब्लॉग से कमाना )
आपका लेख पढ़कर हम और अन्य ब्लॉगर्स बार-बार तारीफ़ करना चाहेंगे पर ये वर्ड वेरिफिकेशन (Word Verification) बीच में दीवार बन जाता है.
आप यदि इसे कृपा करके हटा दें, तो हमारे लिए आपकी तारीफ़ करना आसान हो जायेगा.
इसके लिए आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड (dashboard) में जाएँ, फ़िर settings, फ़िर comments, फ़िर { Show word verification for comments? } नीचे से तीसरा प्रश्न है ,
उसमें 'yes' पर tick है, उसे आप 'no' कर दें और नीचे का लाल बटन 'save settings' क्लिक कर दें. बस काम हो गया.
आप भी न, एकदम्मे स्मार्ट हो.
और भी खेल-तमाशे सीखें सिर्फ़ 'ब्लॉग्स पण्डित' पर.
यदि फ़िर भी कोई समस्या हो तो यह लेख देखें -
वर्ड वेरिफिकेशन क्या है और कैसे हटायें ?
aapka bahut dhanyevad
Post a Comment