Saturday, November 22, 2008

जलमहल


" नारनौल" शहर नहीं एक जीवंत संस्कृति का नाम है ! जहाँ के रीतिरिवाज, परम्पराएँ, बोलियाँ, पहनावा, रहन सहन, इतिहास इत्यादी अनुठे ही नहीं सम्पूर्ण भी है ! इतिहास में "नारनौल" की पहचान शुर वीरों की [ शेरों की ] भूमि के रूप में मिलती है ! च्यवन ऋषि, सतनामी, बीरबल, शेरशाह सूरी, तुला राम, बाबा रामदेव इत्यादी महापुरुषों को इस भूमि ने इतिहास रचते देखा है ! हमें गर्व है "नारनौल" और उसके इतिहास पर ! आइये हम सब मिल कर "अपना नारनौल" को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने का प्रयास करे ! धन्यवाद !

1 comment:

not needed said...

Good efforts. Keep it up!